AD

Tuesday, 19 December 2017

विटामिन और महत्वपूर्ण प्रश्न

1. विटामिन B की कमी से कौनसा रोग होता है ?

उतर - बेरी-बेरी

2. विटामिन C की कमी से कौनसी बीमारी होती है ?

उतर -स्कर्वी

3. दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ?

उतर -विटामिन C

4. विटामिन D की कमी से कौनसा रोग होता है ?

उतर - रिकेट्स

5. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ?

उतर -विटामिन K

5. विटामिन E की कमी से कौनसा रोग होता है ?

उतर - बांझपन

6. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?

उतर -एस्कोर्बिक अम्ल

7. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?

उतर - A और E

8. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?

उतर -NaCl

9. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?

उतर - नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)

10. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ?

उतर -सोड़ियम कार्बोनेट

11. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ?

उतर -तांबा और जस्ता

12. कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?

उतर - विटामिन D

13. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ?

उतर - कोर्निया

14. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?

उतर - विटामिन बी-12

15. कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ?

उतर -माइटोकोंड्रिया

16. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?

उतर -अस्थि मज्जा (Bone Marrow)

17. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?

उतर -28 फरवरी

18. ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?

उतर - स्फिग्मोमैनोमीटर

19. कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ?

उतर - ROM-Read Only Memory

20. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ?

उतर -1907 के सूरत अधिवेशन में

21. तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ?

उतर - राजराजा प्रथम चोल ने

22. मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ?

उतर -अमरकोट के दुर्ग में

23. वर्ष 2014 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ?

उतर -ब्राज़ील

25. वर्ष 2018 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ?

उतर - रूस




No comments:

Post a Comment

सिंधु घाटी सभ्यता

आज हम सामान्‍य ज्ञान भाग से एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण विषय को पढेंगे, जो है सिंधु घाटी सभ्‍यता के बारे में सभी महत्‍वपूर्ण तथ्‍य। ये बिन्‍दु ...